मोलिना कलेक्टिव में अपने अनुभव साझा करेंगे जोगी पंघाल

जयपुर, 27 अप्रैल। प्रसिद्ध डिजाइनर एवं टीचर, जोगी पंघाल मोती डूंगरी रोड स्थित नायला बाग पैलेस में शनिवार, 28 अप्रैल को आयोजित इंटरेक्टिव सैशन ‘मोलिना कलेक्टिव‘ में अपने अनुभव साझा करेंगे। इस सैशन के आयोजकों द्वारा यह जानकारी दी गई, जो मोलिना के मित्र हैं। 
नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन (एनआईडी), अहमदाबाद से प्रोडक्ट डिजाइन में ग्रेजुएशन कर चुके पंघाल गत 35 वर्षों से गुजरात, कश्मीर, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्यों में कलाकारों के साथ डिजाइनिंग का कार्य कर रहे हैं। वे देश के अनेक डिजाइन स्कूलों से भी जुड़े हैं और विदेश के एक डिजाइन स्कूल में विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं। 
‘मोलिना कलेक्टिव‘ दिलचस्प, इनोवेटिव एवं समसामयिक विषयों पर परिचर्चा करने का मंच है। यह एक नियमित आयोजन होगा, जो लोगों को एक साथ आने एवं आम रूचि के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह कार्यक्रम दिवंगत फोटो जर्नलिस्ट मोलिना खिमानी की याद में आयोजित किया जा रहा है, जो हमेशा अपने कार्य के प्रति समर्पित रहती थी और वे सभी के बीच अपनी उदारता एवं रचनात्मकता के लिए जानी जाती थी।
कार्यक्रम के तहत 60-70 मिनट वक्ताओं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी और फिर क्वेस्चन-आंसर एवं डिस्कशन राउंड का आयोजन होगा।

JOGI PANGHAAL TO SHARE HIS EXPERIENCE AT MOLINA COLLECTIVE

Renowned designer and teacher, Jogi Panghaal will share his experience at an interactive session - Molina Collective tomorrow, on Saturday, 28 April at Naila Bagh Palace in Jaipur. This was informed by the organisers of the event who call themselves friends of Molina.

Mr. Panghaal has been practicing design with the artisanal communities in the states of Gujarat, Kashmir and Chhattisgarh. A graduate from National Institute of Design (NID), Ahmedabad, he has worked in various design schools in India and has also been to design schools abroad as a visiting professor.

‘Molina Collective’ is an interdisciplinary platform to discuss over a wide range of interesting, innovative and exciting topics. It will be a regular event that will encourage people to come together and discuss projects of common interest.

The event is being organised in memory of late Molina Khimani, a photo journalist, true to her work and known for her generosity and creative gifts amongst all.

The event will witness discussion spread over time span of 60-70 minutes with speaker making a presentation followed by question & answer/discussion round.