Showing posts with label education. Show all posts

द पैलेस स्कूल के विद्यार्थियों की फ्रांस यात्रा के दौरान
जयपुर, 8 मई: जयपुर के द पैलेस स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का 14 सदस्यीय दल, फ्रांस के सौमुर शहर में स्थित हाई स्कूल सेंट लुइस के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 11 दिन के लिए वहाँ गया। सेंट लुइस स्कूल, जो कि पैलेस स्कूल का फ्रांस में आधिकारिक पार्टनर है, ने भारतीय दल को अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रित किया था जिसमे भारत के अलावा पोलैंड, चेक रिपब्लिक, स्लोवेकिआ और फ्रांस के 6 विद्यालयों के लगभग 76 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया और अपने विद्यालय व देश का प्रतिनिधित्व किया। प्रिंसिपल उर्वशी वर्मन एवं फ्रेंच टीचर पंकज खंडेलवाल के नेतृत्व में गए इस दल द्वारा विद्यालय एवं प्रदेश के ऊपर दी गयी प्रेजेंटेशन को बहुत सराहा गया। इस दौरान दल के सदस्य फ्रेंच परिवारों के साथ ठहरे तथा फ्रांस की शिक्षा पद्धति, रहन सहन और संस्कृति के बारे में अध्ययन किया। साथ ही साथ इस दल ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को भी फ्रेंच विद्यार्थियों के साथ साझा किया। दल के सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामने घूमर प्रस्तुत किया और देखते ही देखते फ्रेंच विद्यार्थी एवं अन्य देशों से आये दल भारतीय विद्यार्थियों के साथ घूमर की धुन पर झूम उठे। अन्य देशों से आये दल एवं फ्रेंच लोगों के लिए रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में बॉलीवुड म्यूजिक पर थिरकना एक नया अनुभव था जिसके लिए उन्होंने भारतीय दल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। 
सेंट लुइस विद्यालय के निदेशक थिएरी बूजेर ने भारतीय दल का स्वागत हिंदी भाषा में किया जो कि भारतीय दल के लिए एक बेहद चैंका देने वाला लेकिन सुखद अनुभव था। इस यात्रा के आखिरी तीन दिन विद्यार्थियों ने पेरिस में बिताये जहाँ उन्होंने एफेल टावर के साथ साथ पेरिस के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस एक्सचेंज की अगली कड़ी में फ्रेंच स्टूडेंट्स का भी एक दल भारत आकर यहाँ के विद्यार्थी परिवारों के साथ रहेगा और भविष्य में दोनों संस्थानों के शिक्षकों के लिए भी ट्रेनिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम्स का आयोजन किया जायेगा।

जयपुर, 28 अप्रेल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि निजी स्कूलों में फीस वृद्धि में मनमानी को लेकर अभिभावक परेशान हैं, सड़कों पर उतर आये हैं, 20 से 50 प्रतिशत तक की फीस में वृद्धि ने सरकार की नाकामी को पूरी तरह उजागर कर दिया है। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अभिभावकों को मजबूर होकर उच्च न्यायालय की शरण में जाना पडा है। 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि फीस नियंत्रण में राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। महंगाई सूचकांक के आधार पर विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए औचित्यपूर्ण फीस निर्धारित करनी चाहिये।  निजी स्कूलों की मनमानी के चलते अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ राज्य सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिये। स्कूलों में अब भी कापी-किताबें, बस्ते, ड्रेस, जूते आदि स्कूल से या उनके द्वारा निर्धारित दुकानों से ही खरीदने पड़ते हैं, जिनकी कीमतें सामान्य दरों से कहीं ज्यादा होती है। 
गहलोत ने कहा सरकार या तो खुद किताबें छपवाये या अधिकतम मूल्य निर्धारित करे। बस्ते और ड्रेस आदि की दरें भी खुले बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक दरों के अनुसार तय की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि के विरोध में शिकायत करने वाले अभिभावकों की राज्य सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार जानबूझकर उदासीन बनी हुई है और निजी स्कूलों को लूट की खुली छूट दे दी है, जबकि निजी स्कूलों द्वारा कानून का पालन कराना उनकी जिम्मेदारी है। 
कानून के अनुसार सरकार ने विद्यालय स्तरीय फीस निर्धारण समिति का गठन किया है, जिसमें अभिभावक व अध्यापक संगम मिलकर फीस का निर्धारण करते हैं। इसके निर्णय के विरूद्ध सम्भागीय आयुक्त को अपील करने का अधिकार भी दिया गया है। उसके पश्चात् राज्य सरकार को शिकायत करने का प्रावधान किया गया है। आश्चर्य इस बात का है कि खुद सरकार इस कानून को लागू नहीं करवा पा रही है। 

जयपुर। फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग जो कि एयर होस्टेस में विश्वस्तरीय संस्थान है जिसने एक नए सेन्टर का कृष्णा नगर गोपालपुरा बाईपास जयपुर में उद्घघाटन  शनिवार को श्याम सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया गया है। इस समारोह की विशेष अतिथि रिया सुबोध (प्रसिद्व मॉडल व एम टीवी सुपर मॉडल सीजन -3 विनर) रही । इस समारोह में बालाजी गु्रप के चैयरमैन , मैनेजिरिंग डायरेक्टर और  बोर्ड आॅफ डायरेक्टर शामिल हुए। 
डायरेक्टर मनीष बजाज ने बताया कि बालाजी गु्रप की देश में सात फे्रंचाइजी सेन्टर है। फ्रैन्कफिन इन्स्टीयूट आॅफ एयर होस्टेस ट्रेनिग हास्पिवेलिटी, ट्रेवल्स इन्द्रस्ट्री में रोजगार उन्मुखी कोर्स कराने वाली एक अग्रणी संस्था है। जो इस क्षेत्र में पिछले 20 साल से कार्यरत है । यहा से कोर्स किए हुए छात्र-छात्राऐं कई अग्रणी एयरलाइन्स जैसे जेट एयरवेज, एयर एशिया , गो. एयर, स्पाइस् जेट तथा इडिगों में केबिन कू्र के रुप में कार्यरत हैै। फ्रैन्कफिन  दुनिया का एकमात्र एयर होस्टेस ट्रेनिग इन्स्टीयूट है और साथ फ्रैन्कफिन एनएसडीसी से अधिकृत है। प्रसिद्व मॉडल व एम टीवी सुपर मॉडल सीजन -3 विनर रिया सुबोध  इन्स्टीयूट में आए स्टूडेंटों को ग्रोरोमिंग के टिप्स दिए। 



बाड़मेर। बांसवाड़ा और जयपुर जिले के बाद बाड़मेर जिले के बेरोजगारों ने भाजपा सरकार को वोट नहीं देने की ली शपथ और कहा मांगें नहीं मानी तो करेंगे भाजपा का सूपड़ा साफ। बेरोजगारों की मांगों को पूरा करवाने के लिए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के द्वारा बेरोजगार महासभा के माध्यम से प्रत्येक जिले में सरकार की घेराबंदी की जा रही है बांसवाड़ा जयपुर मैं बेरोजगार महासभा सफल होने के बाद आज बाड़मेर में बेरोजगार महासभा आयोजित की गई और महासभा में सैकड़ों बेरोजगारों ने भाग लिया और सभी बेरोजगारों ने शपथ ली है कि यदि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को मांगों को नहीं माना तो आने वाले चुनाव में भाजपा को बेरोजगार वोट नहीं देंगे  और सभी बेरोजगार भाजपा के खिलाफ घर-घर जाकर करेंगे प्रचार और भाजपा मुक्त राजस्थान का निर्माण करेंगे।
बाड़मेर जिले में जिले के प्रत्येक मंडल और तहसीलो के बेरोजगार विस्तारको की घोषणा की गई है जो आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ घर-घर जाकर अपनी टीम के साथ पर्चे बाटेंगे व प्रचार करेंगे और भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करेंगे।

बेरोजगारों की सरकार से मांगे
रीट शिक्षक भर्ती 2018 में b.a. का वेटेज 30% के बजाय 10% किया जाए।
बाहरी राज्यों की बेरोजगारों का राजस्थान की भर्तियों में कोटा 50% देने की बजाय 5% ही किया जाए।
पंचायत राज एलडीसी भर्ती 2013 , विद्यालय सहायक सहित सभी लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरी की जाए।
बिजली विभाग में तकनीकी सहायक, AEN JEN, डाटा ऑपरेटर ,कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की भर्तियां निकाली जाए।
कॉमर्स के अभ्यर्थियों को वह m.a. के आधार पर बीएड करने वाले बेरोजगारों को रीट में शामिल किया जाए।
सिस्टम में सुधार के लिए बेरोजगार सहायता बोर्ड का गठन किया जाए।
भर्तियों का कैलेंडर पहले जारी किया जाए एवं भर्तियों में गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के नियम बनाए जाएं।
भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थी के चयन के लिए न्यूनतम मापदंड तय किया जाए और माइनस मार्किंग  वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाए।
रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 को सरकार कोर्ट से जल्दी-से जल्दी निस्तारण करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाएं और रीट शिक्षक भर्ती 2016 लेवल सेकंड टीएसपी की वेटिंग जारी की जाए।
आरपीएससी एलडीसी 2013 जूनियर अकाउंटेंट सहित अन्य भर्तियों की वेटिंग लिस्ट जल्द से जल्द जारी की जाए।
भर्ती 6 माह के अंदर पूरी कर के अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जाने का सरकार नियम बनाए।

एमयूएन कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों में होता है विचार विमर्श, संगठन एवं निर्णय क्षमता का विकास: प्रो. एन. डी. माथुर
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में चल रहे दो दिवसीय इंटरनेशनल इवेंट एमयूजेएमयूएन 2018 का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोक्टर एवं डायरेक्टर स्टूडेंट वेल्फेअर प्रो. एन. डी. माथुर थे। प्रो. एन. डी. माथूर ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय एमयूएन - माॅडल यूनाईटेड नेशन कार्यक्रम का आयोजन करने से विद्यार्थियों में संगठन क्षमता, विचार विमर्श, वाद-विवाद तथा निर्णय क्षमता का विकास होता है। अन्र्तराष्ट्रीय मुद्दो एवं समस्याओं पर जानकारी बढ़ती है तथा इससे सम सामायिक विषयों पर ज्ञान का विस्तार होता है। मुख्य अतिथि प्रो. एन. डी. माथुर ने बेस्ट मनर को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए। समापन समारोह के आरंभ में एमयूजेएमयूएन-2018 के फेकल्टी कोर्डिनेटर एवं डिपार्टमेंट आॅफ कम्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग के प्रो. संदीप जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। इस अवसर पर स्टूडेंट सेक्रेट्री जनरल ममता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साथ ही इवेंट के सफलता पूर्वक आयेाजन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्य एवं सैंकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे। 

जयपुर 15 अप्रेल। सीतापुरा स्थित जयपुर इन्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव प्रतिबिम्ब 2018 का आयोजन रिषभ गार्डन टोल टैक्स टोंक रोड पर किया गया। विद्यालय के संचालक अमित सैनी ने बताया कि कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रामेश्चर डूडी-नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राजस्थान एवं विशिष्ठ अतिथि अशोक चौहान ए.सी.पी. सांगानेर, संजय बापना-सदस्य आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी, विक्रम वाल्मिकी-सदस्य आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी, रमेश शर्मा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजस्थान, पुष्पेन्द्र भारद्वाज-प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजस्थान, विरधी चन्द शर्मा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, सांगानेर, पुनम यादव-समाज सेवी, लेखराज सैनी-समाज सेवी, धर्मसिंह सिंघानिया-नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जयपुर रहे। इस मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा मुझे माफ करना ओम साय राम, डिंग डोग आदी गानो पर पर मनमोहक प्रस्तुतियाॅ दी गई। इस मौके पर बच्चों ने जुडो-कराटे के करतबों से उपस्थित लोगो को हैरान किया। बच्चों ने योगा के आसन दिखाकर सभी लोगो को योग का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयों के द्वारा लाइव म्युजिक पर गानों की प्रस्तुतीयों दी गई।
मुख्य अतिथि रामेंश्वर डुडी-नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राजस्थान ने अभिभावको से बालिका शिक्षा पर जौर देने एवं बालिकाओे को उच्च शिक्षा दिलाने का आग्रह किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि अशोक चौहान ने बच्चों को मोबाइल से दुर रहने और पारम्परिक शारीरिक खेल कबडी, खो-खो, जैसे खेल खेलने और शारीरिक रूप से फिट रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या दिपिका सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित अतिथियों के द्वारा पढाई मे अव्वल रहनें वाले विद्यार्थियों और खेल कुद मे अव्वल विद्यार्थियो को मोमेटोज देकर सम्मानित किया।


राज्य सरकार ने जारी किये 450 राजकीय विद्यालयों के क्रमोन्नयन के आदेश  
जयपुर, 3 अप्रैल। राज्य सरकार ने 450 राजकीय विद्यालयों के क्रमोन्नयन के आदेश जारी किए हैं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालयों के क्रमोन्नयन के साथ ही इनके लिए 6 हजार 238 पदों का भी पृथक से राज्य सरकार ने सृजन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के क्रमोन्नयन से प्रदेश में शिक्षा का और तेजी से विस्तार होगा तथा सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को भी षिक्षा के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों के क्रमोन्नयन के अंतर्गत 374 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में तथा 76 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के अंतर्गत विद्यालय क्रमोन्नयन के यह आदेष जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों का क्रमोन्नयन सत्र 2018-19 से प्रारभ होगा। उच्च प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालयों की क्रमोन्नयन स्वीकृति के प्रथम वर्ष में कक्षा 9 एवं द्वितीय वर्ष में कक्षा 10 प्रारंभ होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने पर विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक को उसके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जायेगा। इसी प्रकार से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ग्रेड तृतीय को क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पद पर समायोजित किया जायेगा। 
उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नयन की स्वीकृति के प्रथम वर्ष में कक्षा 11 एवं द्वितीय वर्ष में कक्षा 12 प्रारंभ होगी। इन विद्यालयो में संकाय एवं संकाय के अंतर्गत 3 ऐच्छिक विषयों का निर्धारण विद्यार्थियों की आवष्कयता एवं रूचि के आधार पर विद्यालयवार प्रस्ताव प्राप्त कर प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। 

राज्यपाल द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता प्रमाण पत्रों का अवलोकन जयपुर, 26 मार्च। राज्यपाल कल्याण सिंह ने सोमवार को राजभवन में वनस्थली विद्यापीठ को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए मिले प्रमाण-पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यापीठ को महिला सशक्तिकरण के लिए अपने वैवेकिक अनुदान कोष से पांच लाख रूपये की धन राशि प्रदान की। राज्यपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में स्थापित विद्यापीठ ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिया है। विद्यापीठ द्वारा प्रत्येक छात्रा के व्यक्तित्व को निखारने और उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर दिया जाना, महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। राज्यपाल सिंह को कुलपति आदित्य शास्त्री ने विद्यापीठ को मिले इण्डियन यूनिवर्सिटी रेटिग- क्यू एस द्वारा प्रदत्त डायमंड रेटिंग, यूनिवर्सिटी रैकिग्ंस ब्रिक्स और क्यू एस स्टार्स द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर मिले प्रमाण पत्रों का अवलोकन कराया। इस अवसर पर विद्यापीठ की अध्यक्ष प्रो. चित्रा पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रो. सिद्वार्थ शास्त्री, राज्यपाल के विशेषाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय सहित विद्यापीठ के प्राघ्यापकगण मौजूद थे।


सी.ए. छात्रों Article Assistants के लिए 24 मार्च 2018 को एवं सी.ए. सदस्यों के लिए एवेयरनेस प्रोग्राम 25 मार्च को जयपुर। भारतीय सी.ए. संस्थान की जयपुर शाखा के अध्यक्ष सी.ए. अंकित जैन ने बताया कि दिनांक 24 मार्च 2018 को सीए. छात्रों के लिए बैंक आॅडिट पर आधे दिन की सेमिनार का आयोजन जयपुर शाखा में किया जायेगा। इसके मुख्य वक्ता अकेश व्यास नई दिल्ली से होगें। वेे सी.ए. छात्रों Article Assistants को बैंक अॅाडिट की बारीकियों के बारे में बतायेगें। जयपुर शाखा के सचिव सी.ए. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि सी.ए. सदस्यों के लिए बैंक आॅडिट पर एक दिन का एवेयरनेस प्रोग्राम 25 मार्च 2018 को जयपुर शाखा में रखा गया है। इस कार्यक्रम में सी.ए. निरंजन जोशी, मूम्बई, सी.ए. अकेश व्यास, नई दिल्ली व सी.ए. निशीथ सेठ, नई दिल्ली से होगें। इस कार्यक्रम के अन्त में बैंक आॅडिट विशेषज्ञों के द्वारा एक पेनल डिस्कशन भी रखा गया है। 

शिक्षकों की भर्ती से संबंधित अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग भेजी गयी विद्यालयों में अध्ययनरत 3लाख 60 हजार बालिकाओं कोे आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण जयपुर, 23 मार्च। राज्य के 150 शारदे बालिका छात्रावासों में डिजिटल कक्षा कक्षों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए राशि जारी कर दी गयी है तथा प्रयास है कि मई अंत तक डिजिटल कक्षा कक्ष प्रारंभ कर दिए जाएं। देवनानी ने बताया कि बालिकाओं को कम्पयूटर शिक्षण में अग्रणी किए जाने के साथ ही विद्यालयोें में उन्हें आत्म सुरक्षा का भी प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गयी है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत 3 लाख 60 हजार बालिकाओं कोे इस वर्ष आत्म रक्षा का प्रषिक्षण प्रदान करने की पहल की गयी है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018-19 हेतु कक्षा 9 एवं 10 के विज्ञान एवम गणित की टेक्स्ट बुक पर क्यूआर कोड प्रिंट किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो बजट घोषणाएं की गयी थी उन्हें पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि नवम्बर से पहले-पहले शिक्षकों के 77 हजार एक सौ पदों पर भर्ती के कार्य को भी पूर्ण कर लिया जाए। उन्होनें बताया कि विभिन्न संवर्गों के शिक्षकों के पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयेाग को भेजी गयी है। प्रयास है कि शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर शीघ्र इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाए।
Powered by Blogger.