Showing posts with label jobs. Show all posts

80 हजार शिक्षक रहेंगे ड्यूटी पर
6 मई को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक होगी परीक्षा
जयपुर, 2 मई। प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीईएड) बीएसटीसी  की परीक्षा आगामी 6 मई को राज्य के सभी 33 जिलों में बनाये 1 हजार 856 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड 6 लाख 50 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह इस परीक्षा में बैठने वालों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। देवनानी ने बताया कि परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 80 हजार शिक्षक परीक्षा ड्यूटी पर रहेंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों की प्रवेश सम्बन्धी समस्याओं के तत्काल निवारण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार से विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस के दूरभाष नम्बर 02962-246022 और 02962-247022 पर विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं। शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि परीक्षा में इस बार विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पहली बार ओएमआर सीट पर परीक्षार्थी का नाम, फ़ोटो, रोल नम्बर अंकित रहेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र साथ ले जा सकेंगे।

आरपीएससी और मंत्रालयिक चयन बोर्ड की भर्तियों में सभी वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क बराबर
जयपुर। राज्य सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश के बेरोजगार अभ्यार्थियों को बडी सौगात दी है। अब राजस्थान लोग सेवा आयोग और मंत्रालयिक चयन बोर्ड की भर्तीयों में आर्थिक रूप से कमजोर अभर्थियों को आवेदन शुल्क में बडी राहत दी है।
कार्मिक विभाग के अनुसार अभ्यार्थियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसे  सभी वर्गों के अभ्यार्थी जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम हैं उनको आवेदन शुल्क में एसटी एससी वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह छूट दे दी गई है।
असल में मंत्रालयिक चयन बोर्ड और आरपीएससी की भर्तियों के लिए समान्य व अन्य वर्गों से भारी भरकम आवेदन शुल्क लिया जा रहा था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से राहत देने की मांग की थी और सरकार ने इसे तत्काल मान लिया। 

बेरोजगार युवाओं ने की छूट की मांग
जयपुर। अधिनस्थ सेवा बोर्ड की ओर से लिपिक ग्रेड 2 में 11255 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें ​​बोर्ड ने खुद का कम्प्यूटर लाने की शर्त रखी है। बोर्ड की इस शर्त का बेरोजगारों ने विरोध शुरू कर दिया है  और टेस्ट में विभाग की ओर से कम्प्यूटर देने की मांग की है। दिसंबर माह में मुख्य परीक्षा के बाद उतीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 100 अंकों की टाइपिंग एवं कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। अधिनस्त बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है कि अभ्यर्थी को दक्षता परीक्षा के समय स्वयं का कम्प्यूटर लाना होगा। बोर्ड का यह निर्णय छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे संतराम गुर्जर ने बताया कि इससे पूर्व भी केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से आयोजित भर्तीयों में ऐसी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है,इसमें अधिकाश दुरस्त स्थान पर वाले अभ्य​र्थी परेशान होंगे। 


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा अधिकारियों के 894 पदों पर भर्ती हेतु आॅनलाईन आवेदन 28 मार्च से प्राप्त किये जायेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि 894 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती पर 28 मार्च से योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 
Powered by Blogger.