लिपिक ग्रेड भर्ती मामला— अभ्यर्थी को परीक्षा में स्वयं का कम्प्यूटर लाना होगा

बेरोजगार युवाओं ने की छूट की मांग
जयपुर। अधिनस्थ सेवा बोर्ड की ओर से लिपिक ग्रेड 2 में 11255 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें ​​बोर्ड ने खुद का कम्प्यूटर लाने की शर्त रखी है। बोर्ड की इस शर्त का बेरोजगारों ने विरोध शुरू कर दिया है  और टेस्ट में विभाग की ओर से कम्प्यूटर देने की मांग की है। दिसंबर माह में मुख्य परीक्षा के बाद उतीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 100 अंकों की टाइपिंग एवं कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। अधिनस्त बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है कि अभ्यर्थी को दक्षता परीक्षा के समय स्वयं का कम्प्यूटर लाना होगा। बोर्ड का यह निर्णय छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे संतराम गुर्जर ने बताया कि इससे पूर्व भी केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से आयोजित भर्तीयों में ऐसी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है,इसमें अधिकाश दुरस्त स्थान पर वाले अभ्य​र्थी परेशान होंगे।