लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में पहली बार हुआ जन गण मन भारतीय राष्ट्रगान

भारतीयों ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया हैः- श्रीमती बेरोनीस वर्मा,    
भारतीय संस्कृति की गूंज लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में 
15 देशों से आये प्रतिनिधि, देश-विदेश की 30 हस्तियों का हुआ सम्मान
जयपुर 16 अप्रेल। लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट, 15 देशों के इण्डियन और विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन करने वाली प्रतिभायें एक जगह एकत्रित हुये इस अवसर पर ‘‘भारत गौरव’’ अवार्ड से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया तो ब्रिटिश पार्लियामेंट का डाईनिंग हाॅल जोरदार तालियों से गुंज उठा साथ ही पहली बार लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारतीय राष्ट्रगान जन-गण-मन का भी आयोजन हुआ। 
भारतीयों ने पुरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। जब देश को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्राकर अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणीय भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस आॅफ काॅमन्स में ‘‘भारत गौरव’’  अवार्ड सम्मान समारोह में लंदन (यू.के.) की मिनिस्टिर आॅफ इंटरनेशनल डवलपमेंट श्रीमती बाॅरोनिस संदीप वर्मा ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहे।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से मरणोपरांत राश्ट्रगान के रचियता स्वर्गीय श्री रविन्द्रनाथ टेगौर को सम्मानित करते हुये हम सब आज विश्वस्तर पर इनके किये हुये कार्य की प्रशंसा कर रहे है। ये सम्मान पुरे विश्व भर में फैले हुये भारतीयों को एक सूत्र में बाधने का प्रयास है। 
मिश्रा ने कहा कि सात समंदर पार आकर हम भारत गौरव सम्मान समारोह में हमारे देश का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर देश के उत्थान में इनका सहयोग किस प्रकार हो सकता है। इस पर चर्चा करते है लेकिन इस बार इतने देशों के प्रतिनिधि आये हैं तो ​निश्वित रूप से भारत की युवा पीढी को आप आगे बढाने का संकल्प लेंगें।  
इस अवसर पर डिप्टी हाई कमिश्नर, लंदन दिनेश कुमार पटनायक एवं ब्रिटेन के सांसद डाॅ. विरेन्द्र शर्मा ने कहा है कि हमें तय करना है कि हम अपने देश की माटी से इस प्रकार जुडे रहें की हमारा अपना पन और भारतीयता लगातार आगे बढे। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संरक्षक एच.सी. गणेसिया ने कहा है कि संस्कृति का ये छठा आयोजन है और संस्कृति ने जयपुर मैराथन और सामाजिक जन आंदोलन और सामाजिक संचेतना का जो कार्य हाथ में ले रखा है वो अनवृत इसी प्रकार आगे बढता रहेगा। मुख्य संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने भी इस अवसर पर सम्बोधित किया।
इस समारोह का प्रारम्भ मंगलाचारण से किया गया, पार्लियामेंट में भारत माता की जय के नारे गुंजे। इस अवसर पर अगली जयपुर मैराथन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। 
इस अवसर पर विशेष रूप से देश की पूर्व राष्ट्रपति माननीया प्रतिभा देवी सिंह पाटील ने अपने विडियों कांफ्रेस के माध्यम से इनके संदेश को दिखाया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा की इस भारत गौरव सम्मान समारोह के माध्यम से ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाया गया है जिन्होने की पूरे विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाकर देश का नाम रोशन किया है। प्रसिद्व डाॅक्टर व संस्कृति युवा संस्था, यूके के संरक्षक डाॅ. दिवाकर शुक्ल एवं राॅबर्ट जी डेविस ने संस्कृति युवा संस्था की गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही भारत गौरव अवार्डीज को बधाई भी दी। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से मरणोपरांत राष्ट्रगान के रचियता स्वर्गीय श्री रविन्द्रनाथ टेगौर, एंटरप्रेन्योर ज्वैलरी श्री बजरंग लाल बामलवा, कनाडा इण्डियन वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन डाॅ. आजाद कुमार कौषिक, जैन संत मुनी प्रसन्नसागर जी महाराज, पदमश्री महेश राजसोनी, मुम्बई में सबसे कम उम्र के भूमि वल्र्ड इण्डिस्ट्रीय पार्क के चैयरमेन श्री प्रकाश पटेल, यूके में ब्रिटिष मेडिकल ऐसोषियन के चैयरमेन डाॅ. चांद नागपाल, यूरोप में प्रजापति ब्रहमकुमारीज की हैड बीके सुदेश, श्री नीतिन जाधव चैयरमेन एण्ड मैनेजिंग डायरेक्टर गजनन ग्रुप, फिल्म बाॅलीवुड एक्टर एवं डायरेक्टर श्री मुकेश वर्धन त्यागी, मुम्बई स्टाॅक एक्सचेंज के एमडी श्री आशीष चैहान, पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के सचिव रहे डाॅ. प्रजापति त्रिवेदी, इंटरनेशनल हाई आईक्यू सोसायटी के चैयरमेन डाॅ. महिम मिश्रा, आध्यात्मिक गुरू विज्ञान योगी, एग्रीकल्चर आॅर्गेनिक्स प्रा.लि. कम्पनी के डायरेक्टर श्री राकेष दवे, यूके इंडिया वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन श्री महेन्द्र सिंह जडेजा, एलेन केरियर इंस्टीट्यूट के चैयरमेन श्री राजेष माहेश्वरी, लंदन में स्थित गुरू नानक सुख संस्थान के संस्थापक डाॅ. मोहिन्द्र सिंह अहलुवालिया, लंदन से श्री असोद अनन्तराम षेट्टी एचसीएच यूनिवर्सिटी के निदेशक, डाॅ. रेमी रेंजर सीबीएस, एफआरएसए के चैयरमेन,डाॅ. सुजीत झा मैक्स हेल्थ केयर एंड एंडोक्रिनोलाॅजी इंस्टीट्यूट के निदेशक, डाॅ. दीपक नरवाल टूटू फाउण्डेशन यूके एवं यूनिवर्सल पीस फैडरेशन के राजदूत,डाॅ. के.जे. पुरूशोत्तम जेआर गु्रप के फाउण्डर एवं चैयरमेन, डाॅ. उशा काकडे यूएसके फाउंडेशन की चैयरपर्सन व ओएसआर वेंचर्स की संस्थापक, बीके अमीर चंद ब्रहमकुमारीज पंजाब के अध्यक्ष, डाॅ. मनोरंजन क्रांचल प्रिंटिंग एंव पब्लिकेशन, श्री बिषोप पीके जाॅर्ज सोषियल वर्कर सहित 30 प्रतिभाओं को भारत गौरव के अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व दुपट्टा देकर प्रतिभाओं को भारत गौरव के अलंकरण से सम्मानित किया गया।