बाड़मेर में बेरोजगारों ने निकाली रैली और ली शपथ

बाड़मेर। बांसवाड़ा और जयपुर जिले के बाद बाड़मेर जिले के बेरोजगारों ने भाजपा सरकार को वोट नहीं देने की ली शपथ और कहा मांगें नहीं मानी तो करेंगे भाजपा का सूपड़ा साफ। बेरोजगारों की मांगों को पूरा करवाने के लिए राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के द्वारा बेरोजगार महासभा के माध्यम से प्रत्येक जिले में सरकार की घेराबंदी की जा रही है बांसवाड़ा जयपुर मैं बेरोजगार महासभा सफल होने के बाद आज बाड़मेर में बेरोजगार महासभा आयोजित की गई और महासभा में सैकड़ों बेरोजगारों ने भाग लिया और सभी बेरोजगारों ने शपथ ली है कि यदि भाजपा सरकार ने बेरोजगारों को मांगों को नहीं माना तो आने वाले चुनाव में भाजपा को बेरोजगार वोट नहीं देंगे  और सभी बेरोजगार भाजपा के खिलाफ घर-घर जाकर करेंगे प्रचार और भाजपा मुक्त राजस्थान का निर्माण करेंगे।
बाड़मेर जिले में जिले के प्रत्येक मंडल और तहसीलो के बेरोजगार विस्तारको की घोषणा की गई है जो आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ घर-घर जाकर अपनी टीम के साथ पर्चे बाटेंगे व प्रचार करेंगे और भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करेंगे।

बेरोजगारों की सरकार से मांगे
रीट शिक्षक भर्ती 2018 में b.a. का वेटेज 30% के बजाय 10% किया जाए।
बाहरी राज्यों की बेरोजगारों का राजस्थान की भर्तियों में कोटा 50% देने की बजाय 5% ही किया जाए।
पंचायत राज एलडीसी भर्ती 2013 , विद्यालय सहायक सहित सभी लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द पूरी की जाए।
बिजली विभाग में तकनीकी सहायक, AEN JEN, डाटा ऑपरेटर ,कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की भर्तियां निकाली जाए।
कॉमर्स के अभ्यर्थियों को वह m.a. के आधार पर बीएड करने वाले बेरोजगारों को रीट में शामिल किया जाए।
सिस्टम में सुधार के लिए बेरोजगार सहायता बोर्ड का गठन किया जाए।
भर्तियों का कैलेंडर पहले जारी किया जाए एवं भर्तियों में गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के नियम बनाए जाएं।
भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थी के चयन के लिए न्यूनतम मापदंड तय किया जाए और माइनस मार्किंग  वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाए।
रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 को सरकार कोर्ट से जल्दी-से जल्दी निस्तारण करवाकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करवाएं और रीट शिक्षक भर्ती 2016 लेवल सेकंड टीएसपी की वेटिंग जारी की जाए।
आरपीएससी एलडीसी 2013 जूनियर अकाउंटेंट सहित अन्य भर्तियों की वेटिंग लिस्ट जल्द से जल्द जारी की जाए।
भर्ती 6 माह के अंदर पूरी कर के अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जाने का सरकार नियम बनाए।