पैट्रोल-डीजल वृद्वि के विरोध में जनता में फूटा आक्रोश
अनूठे तरीके से किया विरोध प्रदर्शन मानसरोवर में, कारों को रस्सीयों और ऊंट गाडी से बांधकर खिचा गया
जयपुर 27 अप्रेल। पैट्रोल-डीजल में हो रही बेताहाशा वृद्वि से पूरा प्रदेश और देश परेशान है। इसके विरोध में कांग्रेसजन एवं सामाजिक, व्यापारीक संगठनों की ओर से मानसरोवर स्थित किरण पथ चौराहे पर सुबह 11ः00 बजे अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक एवं राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पण्डित सुरेश मिश्रा ने बताया कि पैट्रोल-डीजल की बेताहाशा वृद्वि से आमजन जबरदस्त रूप से परेशान है और अपने आप को ठगासा महसूस कर रहे हैं। क्योंकि पैट्रोल डीजल के दामों के बढने से मंहगाई आसमान छू रही है। ऐसें में भाजपा सरकार जनता को आदम युग की तरफ ले जा रही है। लोगों को अपने वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुये आज का विरोध प्रदर्शन अनूठे ढंग से किया गया। जिसमें कांग्रेसजनों व कार्यकर्ताओं ने अपनी कारों को रस्सीयों से खीचां और सरकार का ध्यान आकर्षण करने हेतु (हमारी कार हो गई बेकार) जैसे स्लोगन हाथ में लेकर प्रदर्शन किया।
पण्डित सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार जानबूझकर पैट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्वि कर रही है। जबकि एक्साईज डयूटी व विभिन्न करों को कम करके जनता को मूल्य वृद्वि से राहत दिलाई जा सकती हैं । इस कदम से सरकार का जनविरोधी चेहरा जनता के सामने आ चुका है ओर जनता ने प्रदेश और केन्द्र सरकार को उखाड फेंकने का निश्च्य कर लिया है। रैली में सैंकडों की तादात में कांग्रेसजन एवं आमजन ने हिस्सा लिया और 51 गाडियों को रस्सीयों व उंट गाडियों से खिचकर मूल्यवृद्वि के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शित किया और शीघ्र अतिशीघ्र पैट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की हैं ।
इस रैली में पूर्व प्रत्याशी सांगानेर संजय बाफना, मानसरोवर ब्लाॅक अध्यक्ष सीताराम शर्मा, पार्षद मुकेश शर्मा, पार्षद कमल वाल्मिकी, पार्षद धर्म सिंह सिघानियां, राज. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश शर्मा, शहर उपाध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, बनीपार्क ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज मुदगल, पूर्व पार्षद प्रत्याशी साहिल सरदाना, विक्रम स्वामी, महेश शर्मा, मनीष जैन, सांगानेर ब्लाॅक अध्यक्ष महिला लक्ष्मी शर्मा, मानसरोवर ब्लाॅक अध्यक्ष महिला बीना शर्मा, जय वशिष्ठ, अनिता शर्मा महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री, दुर्गेश दुआ, सुप्रिया शर्मा सहित सैंकडों कांग्रेसजनों एवं आमजन ने रस्सीयों से गाडियों को खींचा और अपना विरोध दर्ज कराया।
मिश्रा ने बताया कि इसके पश्चात पैट्रोल डीजल वृद्वि के विरोध में खून से हस्ताक्षर अभियान भी प्रारम्भ किया जायेगा। जिसमें आमजन के हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा। जब तक पैट्रोल डीजल के दाम कम नहीं होगें तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Post a Comment