​कल्पतरु संस्थान पर्यटन स्थलों पर लगाएगा पौधे

केंद्रीय मंत्री के.जे. अल्फोंस ने किया शुुभारम्भ 
जयपुर। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस ने जयपुर स्थित खासा कोठी परिषर में श्री कल्पतरु संस्थान की और से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरणविद विष्णु लाम्बा के साथ रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इतना ही नहीं, मंत्री अल्फोंस ने पौधारोपण के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने प्रेस वार्ता के तहत संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पांच पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने संस्थान से आग्रह किया की पर्यटन स्थलों पर अधिक से अधिक पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने हेतु योजना बनाकर तैयार करें, सरकार पूर्ण सहयोग करेगी। इस अवसर पर संघटन मंत्री चंद्रशेखर, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।