पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर किया रक्तदान

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर गुरुवार को गुलाबी नगरी जयपुर में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। वहीं,प्रदेश में आए तुफान के चलते लोगों की मौत के बाद स्वयं अशोक गहलोत ने जन्मदिन सादगी से मनाया। पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिवस पर 482 यूनिट रक्त एकत्रित कालवाड़ रोड़ स्थित सांगा मैरिज गार्डन में गुरूवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत के जन्मदिन पर झोटवाड़ा युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य मुकेश वर्मा(कुमावत) के तत्वावधान में साथी सेवा संस्थान की और से आयोजित रक्तदान शिविर में 482 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।  शिविर में पूर्व सांसद महेश जोशी, अश्कअली टांक,बी एल खाबरी,एआईसीसी सदस्य एवं पीसीसी महासचिव वैभव गहलोत,पुखराज पाराशर,संजय बापना,पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल,पीसीसी उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ अर्चना शर्मा,हरीश चौधरी,मो.इक़बाल,देवेंद्र बुटाटी,विजय जांगिड़ व अन्य कांग्रेसजन ने शिरकत की। शिविर एसएमएस ब्लड बैंक,स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक और डॉ रामपाल ब्लड बैंक के सहयोग से लिया गया। शिविर में युवाओं एवं सहयोगियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 350 युनिट रक्त हुआ एकत्रित प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग की तरफ से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 350 युनिट रक्त एकत्र किया गया। कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण तंवर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार से आमजन परेशान और दुखी हो गया है। इस सरकार ने ना तो किसानों के हित के कभी सोचा और ना ही व्यापारियों के लिए। इस सरकार में मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी त्रस्त हैं और आज गहलोत के जन्मदिन पर उमड़े जनसैलाब को देखते हुए लगता है कि राजस्थान की जनता ने सरकार को बदलने का मन बना लिया है।  ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सैन ने बताया कि जिस उत्साह से आज प्रदेश भर में लोगों ने रक्तदान में भाग लिया है वह इस बात का संकेत है कि भाजपा सरकार का जाना तय है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव वैभव गहलोत ,हरिशंकर जांगिड़ ,अनुभव चंदेल ,हरदीप चहल,अमर चंद कुमावत ,नितेश सोनी,अंकित जांगिड़ ,चंद्र प्रकाश सैन ,धनराज कुमावत,लोकेश सैनी ,दिनेश कुमावत ,सुमंत सिंह जगावत ,दीपक सैनी,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ मनोज नालपुरिया ,अनुसूचित जाति विभाग के शहर अध्यक्ष सुरेश गोड़ीवाल,महासचिव दशरथ बुनकर,उद्योग प्रकोष्ठ सचिव सुनील सेवक, विराट नगर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सेन ,शाहपुरा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामजीलाल सैन समेत अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।