Showing posts with label pratap singh. Show all posts

जयपुर। राजस्थान नाम आते ही रेगिस्ताान की तस्वीर सामने आती है,ऐसे में जल संकट से जूझते राजस्थानवासियों की चिंता की लकीरे गर्मीयों में ओर बढ जाती है। भूजल विभाग की ओर से हाल ही में जारी आंकड़ों ने चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल प्रदेश में कुल 248 भूजल ब्लॉक है। इसमें 66% यानी 164 ब्लॉक डार्क जोन में है। 33 जिलों में फैले इस प्रदेश में 26 जिले डार्क जोन में हैं, जिनमें से एकमात्र अलवर जिला ऐसा है,जिसके सभी 14 ब्लॉक्स डार्क जोन में शामिल है। राजधानी जयपुर की बात करे तो उसकी स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। जयपुर के 13 ब्लॉक्स में से 12 डार्क जोन में है। 
गर्मीयों में होता ​है विशेष संकट
राजधानी में कुछेक इलाकों को छोड दिया जाए तो बाहरी अधिकांश क्षेत्र निजी ट्यूबवेल संचालकों की सप्लाई पर निर्भर है। जिसमें जेडीए अप्रुव्ड कॉलोनियों में भी निजी पानी सप्लाई होता है। लंबे समय से इन कॉलोनियों के निवासी जलभवन पर प्रदर्शन कर रहे है,लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। जयपुर में करीब 2500 बोरिंग है,जिनसे कॉलोनियों में पानी सप्लाई कर मोटा पैसा निजी ठेकेदार वसूल रहे है। जलदाय विभाग की ओर से ऐसे ठेकेदारों पर कोई अंकुश भी नहीं है। यहीं नहीं टेंकर संचालक भी आमतौर पर 200 से 250 में बिकने वाले टैंकरों की दरे 500 से 700 रूपए कर देते है। 

दूसरी बार पानी की दरें बढ़ाकर जनता से किया धोखा-खाचरियावास
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार दूसरी बार पानी की दरें बढ़ायें जाने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 6 अप्रेल शुक्रवार को सुबह 11 बजे जयपुर के सभी 91 वार्डों में जलदाय विभाग के कार्यालयों पर मटका फोड़
प्रदर्शन किया जाएगा। खाचरियावास ने कहा कि पीने के पानी की दरें बढ़ाकर आम आदमी को बेवजह परेशान एवं आमजन की जेब काटने का काम भाजपा सरकार कर रही है। पीने का पानी महंगा करके आखिर राज्य की भाजपा सरकार क्या साबित करना चाहती है? पेट्रोल-डीजल के बाद पीने का पानी महंगा करने से यह साबित हो चुका है कि भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं हैं। पहले ही महंगाई के बोझ तले दबा आमजन परेषान व दुखी है। अगर भाजपा सरकार में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है तो भाजपा सरकार तुरन्त प्रभाव से पीने के पानी की बढ़ी हुई दरें वापिस लें।खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बाद पीने के पानी को भी इतना महंगा कर दिया है, इससे स्पष्ट है कि राज्य की भाजपा सरकार के नेताओं की आंख का पानी मर गया है। इसलिये लोगों का दर्द और परेषानी समझे बगैर राज्य सरकार ने गर्मी के मौसम में पीने का पानी इतना महंगा कर दिया है कि लोग पानी का बिल चुका ही नहीं पायेंगे। भाजपा सरकार में लगातार दूसरी बार पानी महंगा कर दिया गया है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
Powered by Blogger.