शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है। जयपुर, 10 मई। केंद्र सरकार के सहयोग से जलदाय विभाग ने जैसलमेर जिले की 50 सीमांत चौकियों (बॉर्डर चैक पोस्ट) तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 69.65 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है। इसके अलावा 28 चौकियों के लिए सर्वेक्षण और बाड़मेर जिले की 18 सीमांत चौकियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत कर निविदा प्रक्रियाधीन है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य के 4 जिले बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर एवं बाडमेर में स्थित कुल 284 सीमान्त चौकियों में से 106 चौकियों को राज्य सरकार द्वारा सतही जल स्त्रोत के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 42 चौकियों को भूजल से लाभान्वित किया हुआ है। शेष 146 चौकियों में वर्तमान में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिन्हें स्थायी रूप से पेयजल उपलब्ध करवाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

इमाएजिन-2018 सम्पन्न
जयपुर, 09 मई, 2018। इमाएजिन 2018 के दसवें कन्वोकेशन का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ यहां आमेर फोर्ट में कल समापन हुआ। राजस्थान पर्यटन विभाग ईमाएजिन का स्टेट पार्टनर है और राजस्थान में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। समापन समारोह में इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी कम्पनियों तथा व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया। 
इस अवसर पर निदेशक पर्यटन, राजस्थान सरकार प्रदीप बोरड ने इस आयोजन में बाहर से आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने इस राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए जयपुर शहर को चुना। उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया कि यह उद्योग एक विशेषज्ञता के रूप में वर्ष 1990 में शुरू किया गया और आज इस क्षेत्र में 10,000 से भी अधिक उद्योग सफलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं, इस उपलब्धि के लिए मैं यहां उपस्थित सभी एम्मा सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इमाएजिन-2018 जैसे आयोजनों से जयपुर में इवेंट्स के लिए अवसरों में और वृद्धि होगी। 
उन्होंने कहा कि जहां तक राजस्थान की बात है यहां की समृद्ध संस्कृति और विरासत दोनों का ही पर्यटक लाभ उठा सकते हैं। हमारे कई तीज त्योहारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के कारण पूरे विश्व से पयर्टक आते हैं और इस शहर को जहां किलों के लिए जाना जाता है वहीं त्योहारों में उन्हें आतिथ्य सत्कार का आनन्द मिलता है। पूरे राजस्थान प्रदेश में हमने कई पहल की है, जिनमें नए संग्रहालयों एवं कला केन्द्रों का निर्माण, हेरिटेज भवनों को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोला गया। पूरे प्रदेश में प्राचीन स्मारकों का संरक्षण करवाया गया, राज्य में एक सांस्कृतिक नीति बनाई गई, स्थानीय शिल्पकारों, दस्तकारों एवं डिजाइन निर्माण करने वालों को एक विशिष्ट मंच प्रदान किया गया।
बोरड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार हमेशा से ही पर्यटन एवं हेरिटेज परियोजनाओं के आधुनिकीकरण एवं स्थाई पर्यटन के बारे में एक कदम आगे रही है। उन्होंने सरकार द्वारा सर्विस डिलीवरी नेटवर्क ई-मित्र, पूरे राज्य में वाई-फाई सुविधा राज वाई-फाई , आई स्टार्ट आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान में आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप आज ऐसी धरा पर हैं जहां सपने साकार होते हैं। संस्कृति, धरोहर, अथित्य सत्कार, संरचना, सुविधाए इत्यादि के मामले में राजस्थान अन्य प्रदेशों के मुकाबले संभवतः काफी समृद्ध है। यह प्रदेश देश पर्यटन आकर्षण के मामले में अव्वल रहा है, चाहे वे देशी पर्यटका हो या विदेशी। इस आयोजन के अंत में क्लिन्टर केरजो ने शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी। पुरस्कार विजेता समारोह के मास्टर आॅफ सेरेमनी अभिनेता था, दिलीप ताहिल।
इस अवसर पर इमाएजिन 2018 के दसवें कन्वोकेशन समापन के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों विजेताओं को तीन श्रेणी में पदक प्रदान किए गए 31 स्वर्ण, 34 रजत एवं 28 कांस्य प्रदान किए गए। विजेताओं के श्रेणीवार नाम इस प्रकार हैं 

विवाह:ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि. द एसी सागा को स्टूडियो नीलाभ को कोठारी एण्ड खेतान वैडिंग के लिए स्वर्ण तथा एवी वेडिंग के लिए कांस्य पदक प्रदान किया गया। विवाह के अलावा सामाजिक आयोजन:ग्लो शो एंटरटेनमेंट के वाॅक आॅन मून को कांस्य,टचवुड एंटरटेनमेंट लिमिटेड के द इनहेच्ड फाॅरेस्ट को स्वर्ण ग्लो शो एंटरटेनमेंट के कलर्स आॅफ लव को रजत पदक प्रदान किया गया। डेस्टिनेशन वैडिंगः टचवुड एंटरटेनमेंट लिमिटेड वाक विद मी स्वीडो को कांस्य, ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि. एवी सागा को रजत तथा स्टूडियो नीलाभ एवी वैडिंग दुबई  को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। डेकोर डिजाइन फाॅर वैडिंग या सोश्यल इवेंटः ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि.के कैम्पस आॅफ इनहेचमेंट को रजत, द कोठारी एण्ड खेतान वैडिंग को स्वर्ण एवं स्टूडियो नीलाभ के एवी वैडिंग दुबई को कांस्य। एक्सक्युजन आॅफ ए स्पोर्ट इवेंटः आॅरा इंटीग्रेटेड साॅल्यूशन्स प्रा.लि. कि नियोन रन को स्वर्ण, मिडास नेक्स्ट मीडिया वण्डर सीमेन्ट 7 साथ क्रिकेट महोत्सव को कांस्य तथा स्पोटर््ज कन्संल्ट (एसवी एडूस्पोर्ट् प्रा.लि. आरएफ जेआर एनबीए स्कूल बास्केटबाॅल प्रोग्राम प्राइमरी को रजत पदक प्रदान किया गया। न्यू आईपी इवेन्ट या एक्टिवेशनः इवेंट क्राफ्टर के तालबेलिया को स्वर्ण एवं 5 गायज प्रोजेक्ट के डेजरिस्टान फेस्ट को रजत इस श्रेणी में कांस्य पदक नहीं दिया गया। आईपी इवेन्ट या एक्टिवेशनः फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के एडम एण्ड आदित्य बिड़ला ग्रुप इनिशिएटिव को कांस्य, विज क्राफ्ट इंटरनेशनल एन्टरटेनमेंट प्रा.लि आईआईएफए अवाॅर्ड 2017 को स्वर्ण तथा इवेंट कैपिटल के विण्डमिल फेस्टिवल को रजत पदक प्रदान किया गया। यूज आॅफ टेक्नोलाॅजी फाॅर इवेंट या एक्टिवेशन: मंत्रा इवेन्ट एण्ड प्रमोशन्स प्रा.लि. के फ्यूचर आॅफ मोबिलिटी, महिन्द्रा आॅटो एक्स्पो ‘18 को रजत, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के स्विफ्ट लांच आॅटो एक्सपो को स्वर्ण, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के 10 ईयर आॅफ सेलिब्रेशन्स आॅफ वायकाॅम 18 को कांस्य, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के ही मारूति सुजुकी एरेना लांच को कांस्य, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के काॅन्सेप्ट फ्यूचर एस लांच को कांस्य पदक प्रदान किया गया। सोश्यल मीडिया एम्पलीफिकेशन या मोबाइल एप्लीकेशन फाॅर इवेन्ट या एक्टीवेशन: फेस वन इवेंट्स एण्ड एक्जीबिशन प्रा.लि. के इण्डिया हैक्स को कांस्य, इवेंट कैपिटल के होण्डा नवी कस्टोमेनिया को रजत तथा इवेंट क्राफ्टर के तालबेलिया को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। एक्जीबिशन स्पेस या रिटेल डिसप्ले या एस्पीरिएंस सेंटर: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के एबीजी टेडेग्स गेटवे 2018 को रजत तथा कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के मारूति सुजुकी आॅटो एक्सपो को स्वर्ण पदक मिला। कंज्युमर एक्टिवेशन (ओवर आॅल): स्पोर्टज कन्सल्ट (एसवी एडू स्पोर्ट्स प्रा.लि.) के मैटल स्क्रेबल चैलेंज को कांस्य, विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के 7अप थामैया नाट्टिन कुरल को स्वर्ण तथा मिडास नेक्स्ट मीडिा के वण्डर सीमेन्ट के साथ 7 क्रिकेट महोत्सव को रजत पदक प्रदान किया गया। पब्लिक इवेंट (टिकट$बिना टिकट): विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा अवाॅर्ड 2017 को स्वर्ण, विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ही हीरो इण्डियन सुपर लीग उद्घाटन समारोह को कांस्य तथा गो बनानाज के टाइम आउट 72 आवर्स को रजत पदक मिला। सिग्नेचर इवेन्ट: गो बनानाज के टाइम आउट 72 आवर्स को स्वर्ण, फेस वन इवेंट्स एण्ड एक्जीबिशन प्रा.लि. के ब्राण्ड बंगलूरू को कांस्य, ईफैक्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के विजाग याचिंग फेस्टिवल को रजत पदक दिया गया। टेलीवाइज्ड इवेंट: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के 63 जियो फिल्मफेयर अवाॅर्ड 2018 को रजत, विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा 2017 को स्वर्ण एवं विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ही हीरो इण्डियन सुपर लीग उद्घाटन समारोह के लिए कांस्य पदक प्रदान किया गया। प्रोडेक्ट या सर्विस लांच इवेंट: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के गुड होम टेªेनिंग को स्वर्ण पदक एवं कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के स्विफ्ट लांच एट आॅटो एक्सपो को रजत पदक प्रदान किया गया। एमआईसीई इवेंट: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के जेडएनएमडी बीएफएफ को रजत, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के नेक्सा एनुअल काॅन्फ्रेंस सिडनी को स्वर्ण, फेस वन इवेंट्स एण्ड एक्जीबिशन प्रा.लि. के डेल चैम्पियन्स काॅन्क्लेव ग्रीस को कांस्य एवं कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के सोनी एनुअल काॅन्फ्रेंस जाॅय आॅफ सोनी को रजत पदक प्रदान किया गया। इंटरनेशनल इवेंटः विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा अवाॅर्ड 2017 को स्वर्ण, फेस वन इवेंट एण्ड एक्जीबिशन्स प्रा.लि के तनीशा बीएएम बैंकाॅक को कांस्य एवं कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के नेक्सा एनुअल काॅन्फ्रेंस सिडनी को रजत पदक प्राप्त हुआ। इंटरनेशनल इवेंट या एक्टीवेशन: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के आदित्य बिड़ला अवाॅर्ड फाॅर आउटस्टेण्डिंग एचीवमेंट को स्वर्ण, कम्यूनीक मार्केटिंग साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के सोनी एनुअल काॅन्फ्रेंस जाॅय आॅफ सोनी को रजत तथा सीआरआई इवेंट्स प्रा. लि. के पी आई इण्डस्ट्रीज मिशन जुनून को रजत पदक प्रदान किय गया। सरकार के लिए आयोजन: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ग्लोबल एन्त्रप्रेन्योरशिप समिट, उद्घाटन समारोह को रजत तथा ईफैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि.के वैशाख उत्सव को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। सीएसआर इवेंट या एक्टीवेशन इनिशिएटिव: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के 26/11स्टोरीज आॅफ स्ट्रेन्थ को रजत, हंसा इवेंट्स के आरओसीए सौचूल्हे अपना बिटिया का सपना को स्वर्ण तथ बीप एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट प्रा.लि के अरूणा द राइजिंग सन को कांस्य पदक मिला। स्कूल या यूथ एक्टीवेशन: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के डोव सेल्फ एस्टीम प्रोजेक्ट को रजत, एलएक्सएल आईडियाज प्रा.लि. के एनएसई फायनेंशियल क्वेस्ट को कांस्य, बीप एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट प्रा.लि. के क्यूमैथ पायथागोरस फेस्ट के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। प्रोडेक्ट लांच एक्टीवेशन: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के गूगल होम टेªनिंग को रजत, स्पोर्ट कन्सल्ट (एसवी एडूस्पोर्ट्स प्रा.लि.) के मिलो नेशनल क्विज 2017 को कांस्य तथा विबग्योर ब्राण्ड सर्विस प्रा.लि. के एडिडास अल्ट्राबूस्ट ग् लांच का स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। डीलर एक्टीवेशन: लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के गूगल होम टेªनिंग को स्वर्ण पदक, बीप एक्सपीरिएंस के नोकिया वेलकम होम को रजत पदक प्रदान किया गया। एंटरटेनमेंट डिजाइन एण्ड एक्सक्यूजन फाॅर वैडिंग/सोश्यल इवेंट: मोक्ष इवेंट्स एण्ड मैपसोर एडवर्टाइजिंग एण्ड इवेंट्स प्रा.लि. के संकटमोचन हनुमान मंदिर वार्षिक महोत्सव को कांस्य, ई फैक्टर एन्टरटेनमेंट प्रा.लि. के द एलिमेंट्स को स्वर्ण तथ मोमेंटम ग्रुप के एक ग्लेमरस एक्स्ट्रावेंजा को रजत पदक दिया गया।
एक्टीवेशन इन स्पोर्ट्स (क्लाइंट/टीम/टूर्नामेंट): लक्ष्य लाइव एक्सपीरिएंस के सुजुकी जीआईएक्सएक्सआर आईएसएल एक्टवेशन को रजत पदक प्रदान किया गया। सेरेमनी फाॅर स्पोर्ट्स: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के टी20 मुम्बई लीग उद्घाटन समारोह के लिए रजत, सिनेयुग इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के प्रीमियर फुटसाॅल उद्घाटन समारोह के लिए कांस्य तथा विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के हीरो सुपर लीग उद्घाटन समारोह के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इवेंट मैनेजमेंट एण्ड एक्सपीरियंटल मार्केटिंग एज्यूकेशन प्रोग्राम: ईएमडीआई इंस्टीट्यूट आॅफ मीडिया के एज्यूकेशनल प्रोग्राम इन इवेंट मैनेजमेंट को रजत तथा नेशनल एकेडमी आफ इवेंट मैनेजमेंट के यूनिवर्सिटी आॅफ मुम्बई से मान्यता प्राप्त स्नात्कोत्तर स्नातक डिग्री के लिए स्वर्ण पदक से नवाजा गया। माॅल या इनस्टोर एक्टीवेशन: फेस वन इवेन्ट्स एण्ड एक्जीबिशन्स प्रा.लि. के किंगफिशर बाॅल आउट को रजत, वेबग्योर ब्राण्ड सर्विसेज प्रा.लि. के फाइबर कैसल फारबियो फाउण्डरलेण्ड को स्वर्ण तथा सीपीएम इण्डिया के जीएसटी पाठशाला को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। रोडशो एक्टीवेशन: आॅरा इंटीग्रेटेड साॅल्यूशन्स प्रा.लि. के हाई फाइव को रजत, विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के 7अप तामिहा नाट्टिन कुरल को कांस्य, मिडास नेक्स्ट मीडिया के वण्डर सीमेंट साथ 7 क्रिकेट महोत्सव के लिए कांस्य तथा साॅल्ट एक्सपीरिएंस के नेक्सा सीआईएजेड को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। सेफ्टी इनिशिएटिव इन एन इवेंट या एक्टीवेशनः गो बनानाज के टाइम आउट 72 आवर्स को स्वर्ण एवं बीप एक्सपीरिएंस मैनेजमेंट प्रा.लि. के अरुणा द राइजिंग सन को रजत पदक दिया गया। इंटीग्रेटेड कम्यूनिकेशन प्रोग्राम फाॅर एन आईपी: फाउन्टेनिहाद मार्केटिंग के सिग्नेचर स्टार्टअप मास्टरक्लास को कांस्य, विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के आईफा अवाॅर्ड्स 2017 को रजत तथा विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के ही अरिजीत सिंह इण्डिया टूर को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। यूज आॅफ डिजीटल मार्केटिंग फाॅर एन इवेंट या एक्टीवेशन: विजक्राफ्ट एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के अरिजीत सिंह  इण्डिया टूर को कांस्य,  इवेंट कैपिटल के विण्डमिल फेस्टिवल को स्वर्ण तथा ई फैक्टर एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के पुष्कर मेले को रजत पदक से नवाजा गया।

जयपुर। फरीदाबाद (हरियाणा) स्थित क्लाउड सर्विस प्रदाता कंपनी ईटूई नेटवर्कस लिमिटेड को एसएमई सेगमेंट में निवेशकों द्वारा अब तक का सर्वाधिक समर्थन प्राप्त हुआ है। कंपनी का इश्यू साइज 22 करोड़ रुपए था जबकि इसे 1545 करोड़ रुपए का अभिदान मिला जो 70 गुना सब्सक्रिप्शन दर्शाता है। एचएनआई हिस्से को 134 गुना एवं खुदरा हिस्से को 13 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन मिला। इसके मर्चेंट बैंकर होलानी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड थे। यह उनका पहला एसएमई आईपीओ था। होलानी कंसल्टेंट राजस्थान की द्वितिय मर्चेंट बैंकिंग रजिस्टर्ड कंपनी है जिसने हाल ही में अपना मर्चेंट बैंकिंग लाइसेन्स प्राप्त किया है तथा भविष्य में अनेक सफ लतम ईशु लाने के लिए वे प्रयासरत हैं। कंपनी को एसएमई सैगमेंट में निवेशकों का भारी समर्थन प्राप्त हुआ है, जिसे कि अब तक के कुछ चुनिंदा ईशु में गिना जा सकता है, जिन्होंने इतना श्रेष्ठतम समर्थन प्राप्त किया है। कंपनी का ईशू 3 मई को खुलकर 7 मई को बंद हुआ। इस समस्त ईशु का प्रबंधन होलानी कंसल्टेंट प्राईवेट लिमिटेड ने ही किया है।





जयपुर/बीकानेर। सप्त शक्ति कमान के युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार’ में 25000 सैनिकों ने अपने पूरे हथियारों एवं साज़ो-सामान के साथ युद्ध के अंतिम चरण में हिस्सा लिया।  यह युद्ध अभ्यास राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। अंतिम चरण में लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, जनरल आॅफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ, सप्त शक्ति कमान ने इस अभ्यास का अवलोकन और सैनिकों की सराहना की। 
जनरल आॅफिसर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने इस युद्ध अभ्यास के लिए विभिन्न प्रकार के कठिन मापदण्ड तय किए थे और अपने सैनिकों द्वारा हासिल किए गए नतीजों से पूरी तरह संतुष्ट हूॅं।  उन्होंने आगे कहा युद्धाभ्यास विजय प्रहार का प्रारंभ एक आक्रामक रणनीति के तहत् वायु एवं पृथ्वी में समन्वित युद्ध के तौर पर पूरी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए हुआ था।  इस अभ्यास में एयर कैवेलरी रणनीति का पूरी तरह से इस्तेमाल किया गया और उसे सफल पाया गया है साथ ही सभी सैनिक परमाणु दूषित वातावरण में किसी भी प्रकार की आक्रामक कार्यवाही करने के लिए अब पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं।
रसद पहुॅंचाने की जस्ट इन टाइम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हमारी सेना अब दश्मन के इलाके में गहराई तक जाकर मार कर सकने में सक्षम है।  इस युद्ध अभ्यास में वायुसेना के साथ भी बेहतर किस्म का समन्वय स्थापित हुआ। जनरल चेरिश मैथसन ने भीषण गर्मी एवं आंधी के वातावरण में जवानों द्वारा पूरी वीरता एवं निष्ठा से किए गए इस युद्ध अभ्यास की सराहना की।


सेना की स्थानीय निवासियों को भेंट की बोरवैल
 जयपुर। बीकानेर के रावतसर के गाॅंव चाहूवाली के निवासियों के लिए आज भारतीय सेना की तरफ से एक बोरवैल समर्पित किया गया।  सप्तशक्ति कमान के युद्ध अभ्यास ‘विजय प्रहार’ के दौरान सेना के इंजीनियरों ने 24 घण्टे में एक बोरवेल का निर्माण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे बाॅर्डर में तैनात सेना की यूनिटों को सुनियोजित तरीके से पानी सप्लाई हो सके।  युद्ध अभ्यास की समाप्ति के पश्चात सेना ने बोरवैल को स्थानीय निवासियों के उपयोग के लिए उचित समझकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। 
इस अवसर पर नाथुरम, जिनकी जमीन पर इस बोरवैल का निर्माण किया गया, अत्याधिक प्रसन्न हुए।  भाव-विभोर होकर उन्होंने बताया कि उनकी बंजर पड़ी जमीन पर पानी के बोरवैल का प्रबंध करके सेना ने उनके अपनी जमीन पर खेती करने के सपने को साकार किया।  इससे पहले अधिक लागत के कारण वे अपनी जमीन पर पानी की व्यवस्था करने में असमर्थ थे।  सरपंच जगदीश सहारण ने सभी निवासियों की ओर से सेना को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया।

मिशन केसरिया के तहत युवाओं ने किया आयोजन 
जयपुर। प्रातः स्मरणीय राष्ट्र गौरव क्रांति सूर्य क्षत्रिय महाराणा प्रताप सिंह जी की 478 वी जयंती समारोह प्रदेशभर में आयोजित किया गया। वहीँ, ‘‘मिशन केसरिया’’  के तत्वाधान में गोविन्दपुरी, स्वेज फार्म सोडाला, जयपुर में भी प्रातः स्मरणीय राष्ट्र गौरव क्रांति सूर्य क्षत्रिय महाराणा प्रताप सिंह जी की 478 वी जयंती समारोह मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम शक्ति स्वरूप मां भगवती की पूजा व महाराणा प्रताप की जीवनी व गुणो का गुण गान हुआ । तत्पश्चात राहगीरों को मीठा शीतल (शर्बत) जल पिलाया गया । जिसमें भगवान सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, रविन्द्र सिंह , भूपेन्द्र सिंह, विनोद सैनी, सूर्यदीप सिंह, पुखराज सिंह, योगेन्द्र सिंह इत्यादि के साथ साथ सभी समाज के लोगों ने मिलकर एक सुर में कहा ‘‘ हल्दीघाटी में समर लड़यो, वो चेतक रो असवार कठे , वो महाराणा प्रताप कठे ’’ जय महाराणा। 



द पैलेस स्कूल के विद्यार्थियों की फ्रांस यात्रा के दौरान
जयपुर, 8 मई: जयपुर के द पैलेस स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का 14 सदस्यीय दल, फ्रांस के सौमुर शहर में स्थित हाई स्कूल सेंट लुइस के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 11 दिन के लिए वहाँ गया। सेंट लुइस स्कूल, जो कि पैलेस स्कूल का फ्रांस में आधिकारिक पार्टनर है, ने भारतीय दल को अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह का हिस्सा बनने के लिए निमंत्रित किया था जिसमे भारत के अलावा पोलैंड, चेक रिपब्लिक, स्लोवेकिआ और फ्रांस के 6 विद्यालयों के लगभग 76 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया और अपने विद्यालय व देश का प्रतिनिधित्व किया। प्रिंसिपल उर्वशी वर्मन एवं फ्रेंच टीचर पंकज खंडेलवाल के नेतृत्व में गए इस दल द्वारा विद्यालय एवं प्रदेश के ऊपर दी गयी प्रेजेंटेशन को बहुत सराहा गया। इस दौरान दल के सदस्य फ्रेंच परिवारों के साथ ठहरे तथा फ्रांस की शिक्षा पद्धति, रहन सहन और संस्कृति के बारे में अध्ययन किया। साथ ही साथ इस दल ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को भी फ्रेंच विद्यार्थियों के साथ साझा किया। दल के सदस्यों ने स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामने घूमर प्रस्तुत किया और देखते ही देखते फ्रेंच विद्यार्थी एवं अन्य देशों से आये दल भारतीय विद्यार्थियों के साथ घूमर की धुन पर झूम उठे। अन्य देशों से आये दल एवं फ्रेंच लोगों के लिए रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में बॉलीवुड म्यूजिक पर थिरकना एक नया अनुभव था जिसके लिए उन्होंने भारतीय दल का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। 
सेंट लुइस विद्यालय के निदेशक थिएरी बूजेर ने भारतीय दल का स्वागत हिंदी भाषा में किया जो कि भारतीय दल के लिए एक बेहद चैंका देने वाला लेकिन सुखद अनुभव था। इस यात्रा के आखिरी तीन दिन विद्यार्थियों ने पेरिस में बिताये जहाँ उन्होंने एफेल टावर के साथ साथ पेरिस के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस एक्सचेंज की अगली कड़ी में फ्रेंच स्टूडेंट्स का भी एक दल भारत आकर यहाँ के विद्यार्थी परिवारों के साथ रहेगा और भविष्य में दोनों संस्थानों के शिक्षकों के लिए भी ट्रेनिंग एवं एक्सचेंज प्रोग्राम्स का आयोजन किया जायेगा।

18 महीने में ग्राहक आधार दुगना होने का बोल्ड ऑग्रेनिक ग्रोथ चार्टर
जयपुर, 08 मई 2018: कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड ने शेयर बाजार में निवेश के भविष्य के बारे में अपने विजऩ की घोषणा की। राष्ट्र और आम आदमी के लिए सम्पत्ति निर्माण हेतु उत्प्रेरक बनने के लक्ष्य के साथ कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड ने फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग लांच की है जो कि इस किस्म की पहली पेशकश है। यह पेशकश निवेशकों को रु. 999 की वार्षिक सबस्क्रिप्शन पर कैश, यूचर्स और ऑप्शंस सैगमेंटों में इंट्राडे ट्रेड पर ब्रोकरेज से स्वयं-निर्देशित आज़ादी देती है। इसके अलावा निवेशकों को कोटक सिक्युरिटीज़ लिमिटेड के शोध और मजबूत टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म तक मुफ्त पहुंच मिलेगी, जिससे कि वे ट्रेड ट्रांज़ेक्शन निर्बाध व सुरक्षित ढंग से कर सकें।

फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से कोटक सिक्युरिटीज़ का इरादा 18 महीनों में अपने ग्राहकों की संख्या दोगुनी करने का है। इस तरीके से ब्रोकिंग उद्योग के डायनमिक्स में बदलाव आएगा, क्योंकि सैकिंडरी मार्केट का वॉल्यूम बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।
कोटक सिक्युरिटीज़ की कोशिश है कि स्टॉक मार्केट में खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाई जाए, सरकार द्वारा जो ढांचागत सुधार किए जा रहे हैं उनसे इस कोशिश को मजबूती मिलेगी। सरकार का प्रयास है कि स्थिर और प्रगतिशील इंडिया स्टैक खड़ा किया जाए, सरकार जीएसटी के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को नियमनिष्ठ बनाने में लगी है और वित्तीय बचत (कैश लैस डिजिटल इंडिया) की कवायद कर रही है जिसके चलते वित्तीय परिसम्पत्तियों के रूप में ठोस वृद्धि हुई है। इसके अलावा भारत में यह क्षमता भी है कि अर्थव्यवस्था सन् 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की हो जाए।
कोटक सिक्युरिटीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ कमलेश राव ने कहा, हमने अपने स्टेक होल्डरों के लिए हमेशा लाभ उत्पन्न करने में यकीन किया है। फ्री इंट्राडे ट्रेडिंग में सभी सही घटक हैं- टेक्नोलॉजी, मुफ्त शोध व लागत अर्थशास्त्र; जिससे इक्विटी बाजार गहरा व विस्तृत होगा और खुदरा निवेशकों की सहभागिता को प्रोत्साहन मिलेगा तथा इसके आगे बचत औपचारिक प्रणाली में आएगी। बाजार के मध्यवर्तियों के तौर पर यह दायित्व हम पर है कि हम अवरोधों को तोड़ें और करोड़ों भारतीयों को उनकी सम्पत्ति निर्माण में मदद करें और इसके लिए हमें यह सुविधा देनी होगी कि वे जानकारी के साथ, झंझट मुक्त तरीके से व किफायती ढंग से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। फ्री इंट्राडे ट्रेड मार्केट वॉल्यूम को आगे बढ़ाएगा और साथ ही मजबूत सैकिंडरी बाजार भारत के लिए और आम आदमी के लिए सम्पत्ति निर्माण का शुभ संकेत है।
कोटक सिक्युरिटीज़ नवोन्मेष चालित वृद्धि के उभार पर खड़ी है। फ्री इंट्राडे ट्रेड के साथ एक व्यापक वृद्धि की यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य 18 महीनों में अपने उपभोक्ता आधार को दोगुना करना है, राव ने बताया।
ब्रोकिंग इंडस्ट्री में एक डिजिटल प्लेयर के तौर पर कोटक सिक्युरिटीज़ ने एक ऐसे ईकोसिस्टम में निवेश किया है जो ग्राहकों के लिए किफायती और दक्ष ट्रेडिंग अनुभव को सुगम करता है। पिछले वर्ष कोटक सिक्युरिटीज़ ने चैट टू ट्रेड, हैप्पी ऑवर्स, हैप्पी डे और डबल ऑर क्विट्स लांच किए थे।

जयपुर, 7 मई। पांच दिवसीय ‘यंग डायरेक्टर्स थिएटर फेस्टिवल‘ के अंतिम दिन आज जवाहर कला केन्द्र (जेकेके)  के रंगायन में ‘मूमल-महेन्द्र‘ (एक प्रेम कथा) की अमर लोक कथा का मंचन हुआ। प्रीति दुबे के निर्देशन में आयोजित यह नाटक जेकेके द्वारा तैयार करवाया गया है।
एक लोककथा ‘मूमल-महेन्द्र‘ पर आधारित इस नाटक में महेन्द्र अमरकोट का राजकुमार है। एक दिन शिकार का पीछा करते हुए वह अपने जिजोसा हमीर के साथ जैसलमेर के लोदर्वा पहुंच जाता है। यहां महेन्द्र की मुलाकात मूमल से होती है और दोनों को प्रेम हो जाता है। 
नाटक आगे बढ़ता है और महेन्द्र मूमल से वादा करता है कि वह उससे फिर मिलेगा। महेन्द्र प्रत्येक रात के प्रथम प्रहर में अपने ऊंट चिखल पर सवार हो कर मूमल से मिलने लोदर्वा आता है और रात के अंतिम प्रहर में अमरकोट लौट जाता है। नाटक में दिखाया गया कि मूमल महेन्द्र को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कैसे उनका प्रेम अमर हो गया।
नाटक में गरिमा शर्मा ने मूमल, रूपेश सिंह चौहान ने महेन्द्र, सौरभ आनंद सोनी ने हमीर का किरदार अदा किया। नाटक में संगीत निर्देशन तपेश आर. पवार द्वारा किया गया।  इसी प्रकार दिव्या अरोडा और राकेश शर्मा ने आर्ट वर्क, अदिति दीक्षित ने वस्त्र विन्यास की जिम्मेदारी निभाई। प्रकाश व्यवस्था साहिल आहूजा, स्वपनिल जैन एवं प्रीति दुबे द्वारा किया गया।

जयपुर, 7 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि कोटा जिले की हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना पर राज्य सरकार 300 करोड़ रूपए खर्च कर क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि इसे परवन योजना की तरह अलग से स्वतंत्र योजना के रूप में विकसित किया जाएगा।
गोयल सोमवार को शासन सचिवालय परिसर में विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र की कछावन पेयजल परियोजनाओं से संबंधित घोषणाओं की क्रियान्विति के बारे में भी निर्देश दिए।   
उन्होंने बताया कि कोटा जिले में काली सिंध नदी पर स्थित हरिपुरा मांझी एनीकट से सांगोद विधानसभा क्षेत्र के 102 गांव एवं 20 मजरे, पीपलदा क्षेत्र के 44 गांव व 06 मजरे एवं लाड़पुरा क्षेत्र के 61 गांव एवं 26 मजरे इस प्रकार कुल 207 गांव एवं 52 मजरों को लाभान्वित किए जाएंगे, जिसकी अनुमानित लागत 297.48 करोड़ रूपए होगी। 
गोयल ने बताया कि इसी तरह बारां जिले के छबड़ा तहसील के कछावन गांव में पार्वती नदी  पर एनीकट का निर्माण कर छबड़ा के 16 गांव एवं 03 मजरों को लाभान्वित करने के 56.19 करोड़ रूपए की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। बैठक में प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र, संयुक्त शासन सचिव अनिल गुप्ता, मुख्य अभियंता डीएम जैन और अतिरिक्त मुख्य अभियंता हुकुमचंद वर्मा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।    

जयपुर 07 मई। एसीएस यूडीएच पवन कुमार गोयल ने जयपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के नए सीएमडी का अतिरिक्त पद्भार ग्रहण किया। मेट्रो परिसर में पहुंचने पर जयपुर मेट्रो के पूर्ण-कालिक निदेशक राजेश कुमार अग्रवाल व डाॅ बृज भूषण शर्मा ने पुष्पों का गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् मेट्रो के सभागार में पहुंच कर मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए गोयल ने जयपुर मेट्रो के सभी चारों पूर्ण कालिक निदेशकगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय किया। परिचय के पश्चात् जयपुर मेट्रो की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्राप्त की। मेट्रो के संगठनात्मक ढ़ाचे तथा महत्वपूर्ण मुद्दो की जानकारी करते हुए मेट्रो के आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा बनायी। मीटिंग के अन्त में गोयल ने सभी अधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेट्रो के प्रगति एवं आगामी परियोजनाओं पर पुरजोर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

जयपुर। राजस्थान नाम आते ही रेगिस्ताान की तस्वीर सामने आती है,ऐसे में जल संकट से जूझते राजस्थानवासियों की चिंता की लकीरे गर्मीयों में ओर बढ जाती है। भूजल विभाग की ओर से हाल ही में जारी आंकड़ों ने चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल प्रदेश में कुल 248 भूजल ब्लॉक है। इसमें 66% यानी 164 ब्लॉक डार्क जोन में है। 33 जिलों में फैले इस प्रदेश में 26 जिले डार्क जोन में हैं, जिनमें से एकमात्र अलवर जिला ऐसा है,जिसके सभी 14 ब्लॉक्स डार्क जोन में शामिल है। राजधानी जयपुर की बात करे तो उसकी स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। जयपुर के 13 ब्लॉक्स में से 12 डार्क जोन में है। 
गर्मीयों में होता ​है विशेष संकट
राजधानी में कुछेक इलाकों को छोड दिया जाए तो बाहरी अधिकांश क्षेत्र निजी ट्यूबवेल संचालकों की सप्लाई पर निर्भर है। जिसमें जेडीए अप्रुव्ड कॉलोनियों में भी निजी पानी सप्लाई होता है। लंबे समय से इन कॉलोनियों के निवासी जलभवन पर प्रदर्शन कर रहे है,लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। जयपुर में करीब 2500 बोरिंग है,जिनसे कॉलोनियों में पानी सप्लाई कर मोटा पैसा निजी ठेकेदार वसूल रहे है। जलदाय विभाग की ओर से ऐसे ठेकेदारों पर कोई अंकुश भी नहीं है। यहीं नहीं टेंकर संचालक भी आमतौर पर 200 से 250 में बिकने वाले टैंकरों की दरे 500 से 700 रूपए कर देते है। 

जयपुर, 6 मई। श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल जयपुर की ओर से रविवार 6 मई 2018 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दो स्थानों पर किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यो ने भागीदारी निभाई और रक्तदान किया।
श्री माहेश्वरी समाज जयपुर के मीडिया प्रभारी विकास सोमानी ने बताया कि श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा विशाल शिविर का आयोजन एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल तिलक नगर और उत्सव जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक किया गया। इस दौरान 1408 यूनिट रक्त दान हुआ। मानवता की सेवा का यह पुण्य कार्य स्व. श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं स्व. राम निवास जी चितलांगिया की पुण्य स्मृति में एमपीएस इंटरनेशल स्कूल में मोती लाल रामनिवास चितलांगिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अंकित चितलांगिया द्वारा तथा स्व. राम किशोर जीजाखोटिया की पुण्य स्मृति में सर्व श्री दामोदर, ऋषि, काव्य जाखोटिया द्वारा प्रायोजित किया गया। सोमानी ने बताया कि एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल तिलक नगर में संदीप शारदा और नवीन मूंदड़ा व उत्सव जनोपयोगी भवन विद्याधर नगर में पंकज धूत व विजय सारड़ा शिविर का संचालन किया। उन्होने बताया कि इस विशाल रक्तदान के लए 28 बाहूबली और 48 देवदूत तैयार किए गए थे जिन्होंने रक्तदानदाता को इस पुण्य कार्य के लिए प्रेरित किया । 
इस विशेष मौके पर समाज के गणमान्य लोग श्री माहेश्वरी समाज जयपुर अध्यक्ष सत्य नारायण काबरा,महामंत्री संजय माहेश्वरी, पवन बजाज, ओम सोडानी, मनोज बिड़ला,कैलाश सोनी (सांगानेर),दिनेश जैथलिया,ओम जैथलिया,राजेश सोड़ानी,नथमल मालू, विकास सोमानी, मनीष जाजू, बृजेश मोदानी और सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया। शिविर के सफल संचालन के लिए श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश धूत व मंडल सचिव अजय सारड़ा, मंडल सह सचिव अनिल झंवर ने सभी को हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया।

ब्राह्मणों को संस्कारों के बल पर आगे बढना चाहिए  
आर्थिक आधार पर ब्राह्मण आरक्षण की मांग पर फिर मुखर हुआ ब्राह्मण
जयपुर 6 मई। ब्राह्मणों को अपने संस्कारों को प्रबल करते हुए समाज को दिशा एवं मार्गदर्शन देना चाहिए। ब्राह्मण समाज ने सदैव परहित में कार्य किया है। ब्राह्मण बच्चों को संस्कारित कर भगवान परशुराम जी की तरह जितेन्द्रिय बनना चाहिए। ये विचार आज भगवान परशुराम जयंती समारोह के समापन के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित ‘‘ ब्राह्मण रत्न ’’ सम्मान समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहे। इस अवसर पर समारोह के अध्यक्षता करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्यण सर्वहित की बात करता है और सर्वजन सुखाय की भावना से समाज को एक राह दिखाता है। लेकिन अब ब्राह्यणों को भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए और जब ब्राह्यण आगे बढेगा तो देश में सामाजिक समरसता बढेगी और अग्रणी भूमिका निभाने वाला ब्राह्यण आज पिछड रहा है। उसे भी आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए। मिश्रा ने 14 प्रतिशत आरक्षण ब्राह्यणों को मिले इसके लिये दबाव बनाने की बात कही तथा सभी ब्राह्यणों में एक स्वर में मिश्रा के साथ संघर्ष का ऐलान किया। 
विशिष्ठ अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि वे समाज का एक हिस्सा है जहां भी समाज को आवश्यकता होगी वे साथ रहेंगें। साथ ही उन्होने ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा और अन्य सामाजिक संगठनों को सामाजिक रूप से संगठित होकर समाज को एकजूट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखानी चाहिए। 
उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा किए जा रहे कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि सभी ब्राह्मण संगठनों को रचनात्मक कार्यो की तरफ बढना चाहिए। परशुराम यात्रा के संचालक आचार्य राजेश्वर ने कहा कि ब्राह्यण को अब हर क्षेत्र में आगे बढना चाहिए परशुराम  के विशय में अज्ञानता वश कई विभेद पडे है उन्हे दुर करना चाहिए। इसके लिये एक लाख ग्यारह हजार किलोमीटर की यात्रा कर युवाओं को प्रेरणा देने का प्रयास किया जा रहा है।  इस अवसर पर गोविन्द पारीक डिप्टी डायरेक्टर डीपीआर ने ब्राह्यण और सर्व समाज विषय पर अपने विचार प्रकट किए। सर्व ब्राह्यण महासभा की प्रदेशाध्यक्ष सविता शर्मा, जयपुर संभाग अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के पदाधिकारियों बाबूलाल शर्मा, दिनेश शर्मा ने अतिथीयों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। अन्त में जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने अतिथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर पुरण कुमार झा-भारतीय पुलिस सेवा, प्रोफेसर के.बी. शर्मा-शिक्षा, रविन्द्रनाथ शर्मा- विधिक सेवा, डाॅ. विनय भारद्वाज- वैज्ञानिक सेवा,लोकेश कुमार शर्मा-राज्य प्रशासनिक सेवा, राजेश पारीक- राजकीय सेवा, डाॅ. अनिल दूबे-चिकित्सा,सुनिल कुमार शर्मा-समाज सेवा, विष्णु शर्मा-पत्रकारिता, दीपक कुमार शर्मा-राज्य पुलिस सेवा, पुष्पेश शर्मा-पत्रकारिता, आनन्द पारीक-चार्टेड अकाउटेंट, डाॅ. माताप्रसाद शर्मा-संस्कृत शिक्षा, अनिल शर्मा-राजनीतिक पत्रकारिता, मुकेष शर्मा-समाज सेवा, सुश्री सीमा शर्मा-राज्य प्रशासनिक सेवा, आशीष मेहता-पत्रकारिता, महेश दाधीच-पत्रकारिता, एडवोकेट आलोक शर्मा-विधिक सेवा, शरद पुरोहित- पत्रकारिता, पवन खाण्डल-समाज सेवा, संजय कौशिक-पत्रकारिता, अनुराग त्रिवेदी-पत्रकारिता, ऋषिराज जोशी -पत्रकारिता, हिमांशु शर्मा-राज्य पुलिस सेवा, महेश शर्मा-पत्रकारिता, श्रीमती अंजना शर्मा-शिक्षा, चेतन्य कुमार शर्मा-पत्रकारिता, श्रीमती भारती गौड-साहित्य, श्रीमती राखी शुक्ला-पत्रकारिता, चन्द्रशेखर पारीक-इलैक्ट्रोनिक मीडिया, चींटू पाठक-फोटोग्राफर, डाॅ. नीलकमल पुरोहित-शिक्षा, चेतन गोस्वामी-लेखन, श्रीमती ज्योति गौतम- शिक्षा, डाॅ. राजकुमार शर्मा-ज्योतिष, डाॅ. सौरभ शर्मा-योग सेवा, हरिहर शर्मा-खेल, डाॅ. हेमंत शर्मा-चिकित्सा, दिलीप कुमार शर्मा-शिक्षा, संजय शर्मा-समाज सेवा, आलोक शर्मा-विदेश सेवा को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।

जयपुर, 4 मई। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में परिवार नियोजन के स्थायी साधनों को अपनाने में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरूष नसबंदी दिवस आयोजित किया जायेगा। 
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नियत दिवस नसंबदी सेवा कार्ययोजना के तहत प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरूषबंदीवार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिले में उपलब्ध एनएसवी प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं की टीम की संख्या के अनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये हैं। जिन जिलों में एनएसवी प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं की कमी है। उन्हें राज्य स्तर पर एनएसवी प्रशिक्षण हेतु नामांकन भेजने हेतु निर्देशित किया है।
जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तीसरे बुधवार से कम से कम 10 दिन पहले तैयारी बैठक आयोजित कर प्रभावी रणनीति बनायी जायेगी। आमजन में पुरूषबंदीवार दिवस के प्रभावी प्रचार-प्रसार गतिविधियां भी आयोजित की जायेगी। उन्होंने इस कार्यक्रम में जिला स्तर, ब्लाॅक स्तर, प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी, एलएचवी, एएनएम ब्लाॅक/पीएचसी आशा सुपरवाईजर एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा एक टीम के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
मिशन निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग हेतु संभागवार राज्य स्तर की टीमें गठित कर दी गयी है। जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर भी पुरूषबंदीवार दिवस की सघन माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। 

जयपुर 4 मई 2018 । युवा कथाकार मुरारी गुप्ता के पहले कहानी संग्रह "मोगरी" का लोकार्पण शनिवार शाम  को बाइस गोदाम स्थित बोधि प्रकाशन सभागार में आयोजित किया जाएगा।  इस दौरान पुस्तक पर  चर्चा का कार्यक्रम भी होगा।  बोधी प्रकाशन के  माया मृग ने  बताया कि कार्यक्रम में शहर के साहित्यकार हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ रूपांतरकार और नाट्यकर्मी सौरभ श्रीवास्तव पुस्तक पर बीज वक्तव्य रखेंगे तथा साहित्यकार ओम नगर और युवा कवि तथा समीक्षक डॉ. रेवंत दान पुस्तक पर पत्र वाचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि युवा कथाकार मुरारी गुप्ता अपनी किताब कहानियों का पठन करेंगे। माया मृग ने बताया कि मुरारी गुप्ता का यह कहानी संग्रह 'मोगरी' राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग योजना के तहत चुना गया था।

बाड़मेर में नवीन इंजीनियरिंग काॅलेज खोले जाने को एआईसीटीई से मिली अनुमति
जयपुर, 04 मई। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और राज्य सरकारों के अथक प्रयासों से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बाड़मेर में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में पेट्रोलियम ब्रांच भी शुरू की जाएगी, जो कि देश की चुनींदा काॅलेजों में ही मिल पाती हैं।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि पेट्रोलियम ब्रांच आज के समय की मांग है और इस समय पेट्रोलियम ब्रांच आईआईटी धनबाद, आईआईटी बाॅम्बे, आईआईटी मद्रास, यूपीईएस देहरादून, पीडीपीयू (गांधीनगर), एलपीयू, जालंधर जैसे संस्थानों में चल रही है। राज्य सरकारों के प्रयासों से बाड़मेर में ओएनजीसी की सहायता से रिफाइनरी का काम प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में बाड़मेर में पेट्रोलियम ब्रांच खोले जाने से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि युवाओं को दक्षता हासिल होगी।
उन्होंने बताया कि बाड़मेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है और भवन निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसमें 13 करोड़ रुपए राज्य सरकार के स्तर पर एवं 13 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अगले सत्र से अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। 

चुरु जिले के भोरूग्राम की धूलभरी गलियों में पले-बढ़े परमवीर सिंह अब उदयपुर के जनजातीय क्षेत्रों के लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। 24 वर्षीय यह युवक आदिवासियों के उत्थान के माध्यम से सामाजिक कल्याण करने के लिए तत्पर है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने या फिर महानगरों की ओर रूख करने वाले अपने साथियों के विपरीत परमवीर सिंह में सामाजिक कल्याण के प्रति गहरा जुनून है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर से रूरल मैनेजमेंट में एमबीए कर रहे परमवीर सिंह वर्तमान में भोरूग्राम के अनेक युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं।
भोरूग्राम से स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद परमवीर के पास अपने पिता के फैमिली बिजनेस से जुड़ने का विकल्प भी मौजूद था। परमवीर जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहते थे, जबकि उनके अधिकांश साथियों की पसंद सरकारी नौकरी थी। परमवीर कहते हैं ‘सामाजिक सेवा में दिलचस्पी होने के बावजूद मुझे यह पता नहीं था कि इसके लिए कैसे और कहां से शुरुआत करनी है। ऐसे में मुझे आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी और इसके रूरल मैनेजमेंट कोर्स के बारे में जानकारी मिली।
ग्रेजुएशन के बाद परमवीर ने आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर में रूरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लिया। वे कहते हैं ‘यूनिवर्सिटी के इस कोर्स के माध्यम से उन्हें फाइनेंशियल इन्क्लूजन, रूरल हैल्थ और लाइवलीहुड जैसे विषयों के बारे में गहराई से जानने का अवसर मिला। यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले ऑफ-कैम्पस लर्निंग ने उन्हें फील्ड वर्क एवं संगठनात्मक कौशल में जमीनी स्तर पर काम करने योग्य बनाया।‘
इस कोर्स के तत्काल पश्चात् उदयपुर के एक एनजीओ द्वारा परमवीर का चयन किया गया। इस एनजीओ द्वारा उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में जनजातीय समुदायों के कल्याण एवं एनवायरमेंटल संस्टेनेबिलिटी के  कार्य किये जाते हैं। परमवीर कहते हैं ‘दूरस्थ एवं वंचित क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता काफी हद तक आजीविका की संभावनाओं पर निर्भर होती है। हम जनजातीय लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग करने के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण एवं बाल संरक्षण की क्षमता निर्माण के लिए शिक्षित करने का प्रयास करते हैं। परमवीर के पिता राजस्थान के चुरु जिले में स्थित भोरूग्राम में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।
परमवीर यहां स्थानीय लोगों के लिए कृषि, वानिकी, हैल्थकेयर, वाटर हार्वेस्टिंग तथा प्राकृतिक संसाधनों के पुनरोद्धार एवं प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसी महिलाएं एवं लड़कियां जिनकी आधारभूत शिक्षा तक पहुंच नहीं है, के लिए चलाए जाने वाले एजुकेशन सेंटर्स में सहायता करते हैं।
जब परमवीर से पूछा गया कि वे रूरल मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के प्रति इतने उत्सुक क्यों हैं, तो परमवीर ने बताया कि ‘जब हम गरीबों और सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए कार्य करते हैं तो हमारे द्वारा प्राप्त पुरस्कारों की तुलना में आत्मसंतुष्टि और अधिक मूल्यवान हो जाती है। लोगों की सेवा करने से जरूरतमंद लोगों के कल्याण पर तत्काल एवं गहरा असर पड़ता है। इससे आप लोगों को अधिक मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद करते हैं।  

अनछुई परिधि: केन्द्र बर्बाद
जयपुर 4 मई, 2018। युद्ध अभ्यास विजय प्रहार की गति कुछ समय से बढ़ रही है। जैसे-जैसे युद्ध अभ्यास समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वह सप्त शक्ति कमांड के विशेष बल के लिए धार तेज करने का समय है। दुनिया में सबसे अच्छे विशेष बलों में से एक के रूप में पहले से ही मान्यता प्राप्त, वे दुष्मन के इलाके में घुस कर  दुश्मन के मुख्यालय को नष्ट करने के लिए हमले में मशगूल थे।  100 से अधिक प्रशिक्षित सैनिकों की एक टुकड़ी को 4 किमी से अधिक की उंचाई से अंधेरी रात में गिरा दिया गया था, जब इनको अपने हाथ भी नहीं दिखाई दे रहे थे, एक क्षेत्र पर जहाॅं उन्होंने केवल नक्शे पर देखा था, इन निर्देशों के साथ कि आप पैराशूट 600 से 700 मीटर पर ही खोलेंगे, वे अपने पैराशूट खोलने से पहले 4 किलोमीटर के करीब पत्थरों की तरह गिरे और आकाश से भूत जैसे दुश्मन के बीच अचानक दिखाई दिए। दुश्मन सैनिकों ने अपने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था। 
मुख्यालय को खत्म करने और दुश्मन को खत्म करने के बाद, जो कि संख्याओं में बहुत अधिक था, दुश्मन के सैनिक प्रतिक्रिया करने के लिए बहुत असमर्थ थे, कमांडो उस गति से गायब हो गए जिस गति से वे आए थे।  हालांकि इस बार उनके पास उड़ने के लिए हवाई साधन नहीं था और दुश्मन के द्वारा उन्हें देख लेने की पूरी गुंजाईश थी जो कि अभी तक फ्रंट लाइन्स पर तैनात था।
स्पेशल फोर्स काॅम्बैट फ्री फाॅल आॅपरेशंस गलती की किसी गुंजाईश के बिना बहुत अधिक सटीक उच्च जोखिम संचालन है जिसमें छोटी सी गलती की कीमत जीवन की हानि होती है।  तिरंगा उनके दिमाग में और देश का जज्बा उनके दिल में लिए - इन कमांडोज़ ने कभी भी डरना नहीं सीखा।

जयपुर, 4 मई। 12 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह के भारत के प्रमुख इस्पात उत्पादक और प्रमुख कारोबार जेएसडल्ब्यू स्टील ने अपने मूल्यवर्धित इस्पात पोर्टफोलियो को मजबूती देने की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है। अपने मूल्यवर्धित पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने की रणनीति के अंतर्गत जेएसडब्ल्यू स्टील ने आज राजस्थान में जेएसडब्ल्यू एवरग्लो लॉन्च किया। जेएसडब्ल्यू एवरग्लो एक कलर-कोटेड स्टील उत्पाद है जिसका लक्ष्य आधुनिक भारत के लिए खूबसूरत और नवोन्मेषी रुफिंग और वॉल सॉल्यूशंस मुहैया कराना है। जेएसडब्ल्यू एवरग्लो जेएसडब्ल्यू स्टील की ओर से 10 वर्षों की वारंटी के साथ आता है, यह भारत में पहली बार है जब एक स्टील कंपनी रिटेल ग्राहकों को एक दशक की वारंटी की पेशकश कर रही है। 
जेएसडब्ल्यू की खास बात यह है कि उत्पाद विभिन्न रंगों में उपलब्ध है जो घर को पहले के मुकाबले कहीं अधिक खूबसूरत बनाता है। लंबे समय तक टिकाऊ बनाने के लिए जेएसडब्ल्यू एवरग्लो शीट सुरक्षा की 8 सतहों के साथ आते हैं। प्रत्येक सतह देश में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता मुहैया कराने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। एवरग्लो के उत्पाद 11 हाई प्रेशर टेस्ट से होकर गुजरते हैं जिससे उच्चतम गुणवत्ता के मानक बनाए रखे जा सकें। जेएसडब्ल्यू समूह नवोन्मेष के मामले में अग्रणी रहा है। जेएसडब्ल्यू स्टील भारत में उत्पादों की व्यापक श्रृंखला की पेशकश करता है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक मजबूत मूल्यवर्धित स्टील उत्पाद पोर्टफोलियो तैयार करने के लिए अपनी प्रौद्योगिकी क्षमता का लाभ उठाया है। कंपनी ने होम एप्लायंसेज, सौर उद्योग, ऑटोमोटिव उद्योग जैसे विभिन्न कार्यों के लिए नवोन्मेशी उत्पाद पेश किए हैं। 
जेएसडब्ल्यू एवरग्लो की पेशकश के बारे में जयंत आचार्य, निदेशक-कॉमर्शियल एंड मार्केटिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा, स्टील रोजाना की जिंदगी का एक एकीकृत हिस्सा है और जेएसडब्ल्यू भारतीय उपभोक्ताओं तक विश्वस्तरीय इस्पात उत्पाद पहुंचाने के लिए जानी जाती है। हम इस्पात को खूबसूरत बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं।
 हमारी प्रोडक्ट डेवलपमेंट टीम उपभोक्ताओं की बदलती इच्छाओं पर करीबी नजर रखती है। वे उपभोक्ताओं की इच्छाओं का इस्तेमाल कड़े गुणवत्ता मानकों के साथ नए विचारों को जोड़कर नवोन्मेशी उत्पाद विकसित करने के लिए करते हैं। हमारे अध्ययन से जो सबसे प्रमुख बात हमारे सामने आई वह यह थी कि डिजाइन को लेकर सजग उपभोक्ता इस्पात की छतों के निचले हिस्से से नाखुश रहते हैं। यही बात है जिसे अब हमने बदला है। जेएसडब्ल्यू एवरग्लो की लॉन्चिंग के साथ हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं जहां इस्पात न सिर्फ  बाहर से खूबसूरत दिखेगा बल्कि भीतर से भी।
नवोन्मेशी पेशकश के बारे में विनय श्रॉफ, कार्यकारी उपाध्यक्ष-सेल्स एंड मार्केटिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा, जेएसडब्ल्यू स्टील को दुनिया भर में उच्च स्तरीय मूल्यवर्धित स्टील के मामले में अग्रणी के तौर पर जाना जाता है। हम भारत में कुछ सबसे अग्रणी इस्पात उत्पाद लॉन्च करने के लिए बेहतरीन प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाते हैं। पिछले दो दशकों से अधिक समय से हमने गालवॉल्यूम और कलर कोटेड उत्पाद पेशकर रुफिंग और वॉल श्रेणी में बदलाव का नेतृत्व किया है। आज जेएसडब्ल्यू एवरग्लो की पेशकश के साथ हम एक बार फिर रुफिंग और वॉल मार्केट में प्रौद्योगिकी के लिहाज से बेहतर उत्पाद के माध्यम से बदलाव लाने का वादा करते हैं जो लंबे समय तक टिकने और गुणवत्ता का भरोसा दिलाता है।

Powered by Blogger.